रमना: छठ पूजा को लेकर बैठक का आयोजन
रमना
छठ घाट समिति के तत्वधान में मुख्यालय के टेढ़की पुल स्थित आगामी छठ पूजा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में मुख्य रूप से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार दिनों तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ को धूम धाम से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई.जिसमे छठ घाट का साफ-सफाई, टेंट डेकोरेशन,सहित गुलहरी बांध से लेकर छठ घाट तक लाइट की व्यवस्था आदि पर चर्चा किया गया.मनोनित समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी एवं सचिव संजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ को लेकर पहली बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संबंधित लोगों को दिशा निर्देश दिया गया है. बताया कि इसके अगली बैठक में पूजा को लेकर सभी प्रारूप तैयार करते हुवे कार्य को शुरू कर दिया जाएगा.मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, समाजसेवी मुन्ना प्रसाद,अमित कुमार सोनी, जितेंद्र कुमार,अनुज कुमार चंद्रवंशी,रणजीत कुमार सोनी,डब्लू सिंह,सुनील गुप्ता,दिनेश गुप्ता,बबलू गुप्ता,मुकेश कुमार,विश्वजीत कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे.