धुरकी: टाटीदीरी पंचायत सचिवालय मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के टाटीदीरी पंचायत सचिवालय मे पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का मजिस्ट्रेट अजय तिर्की बीससुत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव बीडीओ अरूण कुमार सिंह जिप सदस्य सुनीता कुमारी प्रमुख शांती देवी व स्थानीय मुखिया सगुनी राम बीडीसी सुरेंद्र साव ने सामुहिक रूप से शिविर मे दीप प्रज्वलित करने के बाद रिबन काटकर किया। वहीं इसके बाद मजिस्ट्रेट और बीडीओ ने शिविर मे जुटी भीड़ व ग्रामिणो को बताया की इस शिविर मे आप अपनी समस्याओं को खुलकर तो रख ही सकते हैं इसके अलावा राज्य सरकार की बहुत सारी गरीब जरूरतमंद के लिए कल्याणकारी योजना है जिसमे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पाच लाख योग्य जरूरतमंद का कार्ड निर्गत करना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सर्वजन पेंशन योजना धोती साड़ी लुंगी और कंबल वितरण योजना, असंगठित मजदूरो को इश्रम कार्ड, फुलो झानो अभियान सहित सभी अन्य योजनाओ का लाभ लेने के लिए योग्य जरूरतमंद ग्रामीण आवेदन कर सकते हैं।
उन्होने यह भी बताया की इस शिविर मे अधिकांश छोटे-छोटे मामले त्वरित कार्रवाई भी किया जाएगा। वहीं आवेदन देने वाले ग्रामीणो को प्राप्ति रशीद भी दी जाएगी, वहीं प्राप्ति रसीद लेने के बाद ग्रामीण अपनी समस्याओ का शिविर के बाद भी माॅनीटर कर सकते हैं। इस कार्यक्रम मे थाना प्रभारी सदानंद कुमार पंचायत सेवक छवि सिंह अमजद अंसारी, पुर्व जिप सदस्य जानकी सिंह जेएमएम के धीरेंद्र कुमार एहसान अंसारी शैलेश यादव, अनिरुद्ध गुप्ता, शालिग्राम गुप्ता, रामकिसुन कोरवा, बीएओ अंबुज कुमार, बीपीआरओ चंद्रकिशोर, पंचायत कोडीनेटर जीतेंद्र कुमार, आवास कोडीनेटर मनिष कुमार अंचल निरीक्षक विभुती नरायण सिंह सहित सभी विभाग के कर्मी और ग्रामीणो की अत्यधिक भीड़ थी।