भवनाथपुर: सहिया पानपति देवी के विरुद्ध किये गए शिकायत कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जाँच
भवनाथपुर : भवनाथपुर सीएचसी के अंतर्गत संचालित उपस्वास्थ्य केंद्र लुका में कार्यरत सहिया पानपति देवी के विरुद्ध किये गए शिकायत कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाँच की। जाँच टीम में रेफरल अस्पताल नगर उंटारी के उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी, भवनाथपुर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह एवं डीपीसी जेवियर एक्का शामिल थे। उपस्वास्थ्य केंद्र रपुरा के सहिया पानपती देवी के खिलाफ गाँव के ही चार प्राइवेट प्रेक्टिसनरो ने शिकायत दर्ज कराई गई थी, कि उक्त सहिया अपने कार्य के विपरीत गरीब तबके के प्रसूति महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हेतु उपस्वास्थ्य केंद्र में न ले जाकर अपने कमीशन के लिए उन्हें गढ़वा ले जाकर उनका सिजेरियन ऑपरेशन कराती है। साथ ही सहिया पानपति देवी अवैध तरीके से अपने घर में ही मेडिकल स्टोर चलाती है। मामले कि जांच के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सहिया के उपर लगाये गए आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि सहिया पानपति देवी प्रसूति महिलाओं को उपस्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रोत्साहित करती है। सहिया द्वारा अपने घर में मेडिकल स्टोर चलाने की बात से ग्रामीणों ने इंकार किया। जबकि जांच के दौरान सहिया पनपती देवी ने जाँच टीम को बताया कि उसे एक सोची समझी साजिस के तहत इस तरह के आरोप में फंसाया जा रहा है। उसने कहा कि वह ईमानदारीपूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन करती है। वो पूरी तरह से निर्दोष हैं।
इस मामले में जाँच पदाधिकारियों ने बताया कि सहिया के विरुद्ध किये गए शिकायत के अलोक में जांच की गई है। उच्च पदाधिकारियों को जाँच रिपोर्ट सौंपी जायेगी। इस मौके पर लेखापाल सूरज लामा, बिटीटी अनुज कुमार गुप्ता उपस्थित थे।