रमना: हृदय गति रुकने से वृद्ध की मौत
रमना
प्रखंड मुख्यालय के भगत सिंह चौक समीप निवासी मुंशी ठाकुर उम्र 65 वर्ष का निधन हृदय गति रुकने के कारण बीती रात मौत हो गई.खबर के अनुसार प्रतिदिन की तरह खाना खाकर घर में सोने जा रहे थे.इसी क्रम में अचानक हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई.वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए.मालूम हो की पिछले 40 वर्षो से अधिक नाई का कार्य रमना बाजार में करते थे. दुखद घटना सूचना के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी,विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,मुखिया प्रतिनिधि बिरंची पासवान ,झामुमो नेता अनुज कुमार चंद्रवंशी,रविरंजन बैठा,राधेश्याम तिवारी,बबलू गुप्ता,सहित कई लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर शोक जताया.