विशुनपुरा । गढ़वा । अतिक्रमण करने वालो पर होगी केस दर्ज: सीओ

विशुनपुरा । गढ़वा । स्थानीय प्रशासन विशुनपुरा द्वारा विशुनपुरा बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कवायद शुरू कर दिया है।इसको लेकर गुरुवार को सीओ निधि रजवार व एसआई निमिर हेस्सा के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों के सहयोग से नाली के बाहर फुटपाथी दुकानदारों, शब्जी बेचने वालों ,सड़क पर वाहन लगाने वालों को सड़क किनारे से हटाने का निर्देश दिया गया है।

प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों, दुकानदारों को मौखिक सूचना लाउडस्पीकर के माध्यम से दिया है।
सीओ निधि रजवार ने लोगो को सूचना देते हुए कहा है कि 14 अक्टूबर दिन शुक्रवार से अगर दुकानदारों या किसी भी ब्यक्ति द्वारा सड़क को अतिक्रमण करते हुए पाया गया तो उनके ऊपर सीआरपीसी 133 धारा लगाकर केश दर्ज कराया जाएगा एवं उनकी अतिक्रमण में आए सामग्री को जब्त किया जाएगा। मौके पर बीपीओ मनोज कुमार, सहित पुलिस बल अभियान में उपस्तिथ थे।