विशुनपुरा । गढ़वा । “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का अमहर में हुआ आयोजन
विशुनपुरा ।गढ़वा । झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ आज यानी 12 अक्टूबर को किया गया। बीडीओ हीरक मन्ना केरकट्टा ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ अमहर खास के पंचायत भवन सभागार में किया।
बीडीओ ने कहा कि राज्य भर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाना है। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के लोक-कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कर शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जा रहा है, ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।
इस आयोजन के जरिए जो ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना हेतु आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन दिए गए हैं जांचोपरान्त उसका लाभ दिया जायेगा।
वहीं कार्यक्रम में कई पदाधिकारी अनुपस्तिथ दिखे।
वहीं कार्यक्रम में धोती लुंगी साड़ी वितरण सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में किया गया
मौके पर प्रमुख दीपा कुमारी, जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी, बिस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, मुखिया ललित नारायण सिंह, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीपीओ मनोज कुमार, एसआई निमिर हेस्सा सहित अन्य उपस्तिथ थे।