Advertisement

गढ़वा : जमीन का उचित मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने पूर्व विधायक से लगाई न्याय की गुहार

Share



कोई भी नहीं छिन सकता हैं ग्रामीणों का हक-अधिकार: सत्येन्द्रनाथ

कन्हैया चौबे

गढ़वा : मेराल में बनने वाले फॉरलेन सड़क से प्रभावित होने वाले गोंदा गांव के रैयतों की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में जमीन का उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अंतिम दम तक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। ग्रामीणों के बुलावे पर पहुंचे पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी भी पहुंचे थे। मौके पूर्व विधायक ने कहा कि उनके रहते कोई भी ग्रामीणों के हक-अधिकार को छिन नहीं सकता है। इसके लिए चाहे कितनी भी लंबी लड़ाई लड़ना पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे। ग्रामीणों का मांग है कि उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिलाई जाएं। पूर्व विधायक ने कहा कि केन्द्र सरकार ने निर्धारित सर्किल रेट और सरकारी रेट का चार गुणा मुआवजा देने का कानून पारित किया है। उसी के अनुरूप ग्रामीणों को मुआवजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो निर्धारित रेट है वह पूरी तरह गलत है। इसके लिए वह जल्द ही डीसी से मिलकर पूरे मामलें की जानकारी देंगे। जरूरत पड़ी तो वह राज्यपाल और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर स्थिति से अगवत कराएंगे। उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में लूट मचा हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधि काम था कि रैयतों को उचित मुआवजा दिलए। जबकि वह ठेकेदार से करोड़ो रूपए का सौदा करने में लगे है। उन्होंने कहा कि जमीन का रेट निर्धारण गलत तरीका से किया गया है। जिसमें कई पदाधिकारी भी संलिप्त है। उन्होंने कहा कि कुछ रैयत ऐसे भी है जिनका गैरमजरूआ जमीन का बंदोबस्ती एकीकृत बिहार के समय ही किया गया है। उसके बाद से उनका जमीन पर मलिकाना हक बना हुआ है। वैसे जमीन के रैयतों को मुआवजा से बेदखल करने की तैयारी चल रही है। इन सभी मामलों को लेकर वह राज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री से मिलकर ग्रामीणों को न्याय दिलाने का काम करेंगे। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनने से ढाई सौ से अधिक रैयत प्रभावित होंगे। सभी को अगर उचित मुआवजा नही मिला तो किसी भी कीमत पर जमीन नहीं छोड़ेगे। बैठक में संजय भगत, भिखारी प्रजापति, यशपाल साव, जवाहर प्रजापति, प्रमोद मेहता, इंद्रदेव सा, इसराइल अंसारी, झुनिया कुंवर, राजेन्द्र साव, मुद्रिका प्रजापति, उदय कुशवाहा, अमरेन्द्र कुमार, विनोद साव, कमलेश साव, धनुषधारी साव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!