कांडी: “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में लगा झामुमो का झंडा, भाजपा महामंत्री ने की निंदा
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांडी पँचायत सचिवालय के प्रांगण में बुधवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया था, जहां झामुमो का झंडा लगाया गया था।
इस पर भाजपा मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे ने आपत्ति जताते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा “सरकार आपके द्वार” के तहत आयोजित एक प्रशासनिक कार्यक्रम है। जहां झामुमो का ध्वज लगाने का कोई औचित्य ही नहीं है। झामुमो का झंडा लगाने का मतलब है की पार्टी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के कार्यक्रम में किसी भी पार्टी का ध्वज नहीं होना चाहिए।