श्री बंशीधर नगर: डॉ लोहिया की पुण्यतिथि पर बोले वक्ता- महात्मा गॉधी से प्रभावित होकर समाजसेवा का व्रत लिया
श्री बंशीधर नगर: डॉ राम मनोहर लोहिया चेतना मंच कमेटी के द्वारा भवनाथपुर मोड़ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया के आदमकद प्रतिमा पर चेतना मंच कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, उपाध्यक्ष मथुरा पासवान, सचिव प्रकाश चंद्र सेठी, कोषाध्यक्ष सीताराम जायसवाल, कुमार कनिष्क, नइम् खलीफा सहित अन्य ने फूल माला पहनाकर पुण्यतिथि मनाया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आजादी की लड़ाई के अग्रणी नेताओ में थे। उन्होंने महात्मा गॉधी से प्रभावित होकर समाजसेवा का व्रत लिया। उन्होने कहा कि आजादी के लिए देश में आंदोलनों में कई बार जेल गये। सन् 1942 का अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन भूमिगत होकर चलाने का फैसला लिया। आजादी मिलने के बाद डा लोहिया समाजवादी विचारधारा,गैर बराबरी, ऊच-नीच,जाति व नारी विभेद, छूत-अछूत विभेद को खत्म कर पिछड़ों के आरक्षण को लेकर आंदोलन चलाया। मौके पर बसंत जायसवाल,सलीम अंसारी, सुनील कुमार, सोबराती खान सहित अन्य मौजूद थे.