कांडी: अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापामारी
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द गांव में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापामारी की गई। जिसमें लालजी राम, त्रिवेणी राम, बिरजू राम, ललन राम, रामजीत राम सहित कई अन्य का बेम शामिल है। उक्त सभी के घरों से लगभग 70-80 किग्रा जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया गया। बता दें कि एसआई स्वामी रंजन ओझा के नेतृत्व में पुलिश बल द्वारा छापामारी कर जावा महुआ व सराब बनाने के सभी उपकरणों नष्ट किया गया। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा की थाना क्षेत्र के किसी भी गांव में कोई अवैध कार्य नहीं चलेगा, इसके लिए कांडी पुलिस सख्त है। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य करने वाले लोग गलत करना छोड़ दें, वरना उनके लिए केवल न्यायिक हिरासत ही मात्र एक जगह है।