Advertisement

गढ़वा: विशेष् समुदाय् के लोगो ने मस्जिद के नाम पर सार्वजनिक रास्ता को किया बंद,तनाव का है माहौल।

Share

अतुलधर दुबे

गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के पचपड़वा मस्जिद टोला का मामला है इस रास्ता को पांच गांव का जोड़ने वाला रास्ता है और ये रास्ता कई सालों का है उसी रास्ता को विशेष समुदाय के लोगो ने कल रातों रात घेरा बंदी कर दिया। विशेष समुदाय के लोगो का कहना है की ये जमीन मस्जिद का है। और दूसरे पक्ष के लोगो का कहना है की ये जमीन गैर मजरुआ है और ये सार्वजनिक रास्ता है और ये रास्ता से हमलोग आते जाते है विशेष समुदाय के लोगो ने अपने संख्या के बल पर रातों रात घेरा बंदी कर दिया।

सूत्रों के हवाले ये पता चल रहा है की मस्जिद के नाम पर 7 डिस्मिल जमीन है बाकि जमीन सरकारी गैर मज़रुआ जमीन है लेकिन विशेष समुदाय के लोगो का कहना है सारा जमीन मस्जिद के नाम पर है इस जमीन पर कोई कुछ नही कर सकता है।

वही इस मामले को लेकर गढ़वां थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी मयंक भूषण ने अपने दल बल के साथ पहुँचे और लोगो को समझने बुझाने का कोशिश किये। दोनों पक्षों के लोगो को कागजात लेकर एसडीओ ऑफिसी बुलाए है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!