धुरकी प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ ने सभी पीडीएस दुकान के डीलर के साथ बैठक कर दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
धुरकी: बीडीओ अरूण कुमार सिंह प्रखंड खाद्य आपुर्ती अधिकारी का संपूर्ण प्रभार लेने के धुरकी प्रखंड कार्यालय मे सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के साथ सोमवार को बैठक किया। बैठक मे सभी डीलर व प्रखंड कर्मी भी शामिल थे, बैठक मे बीडीओ ने सभी डीलरों से कहा की सभी डीलर यह सुनिश्चित कर लें की रासन का गोदाम से प्राप्त करने के बाद प्रत्येक माह मे सभी कार्डधारी लाभुको को सरकारी खाद्यान्न वितरीत कर दिया जाए। बीडीओ ने सभी डीलर को निर्देश देते हुए कहा की रासन वितरण मे किसी प्रकार से कोइ भी अनियमितता नही बरतें। और सभी कार्डधारी लाभुको से रासन वितरण के दौरान अच्छा से व्यवहार करने के लिए कहा, उन्होने डीलरों को हिदायत देते कहा की रासन वितरण करना एक सबसे मुख्य जरूरी काम भी है, उन्होने कहा की यह जरूरतमंदो के भुख और पेट का मामला है इसलिए इस कार्य को सभी डीलर अपनी-अपनी जिम्मेवारी का इमानदारीपुर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बीडीओ ने कहा की छोट-छोटी शिकायते उनके कार्यालय मे नही आनी चाहिए, उन्होने कहा की किसी भी डीलर और कार्डधारी लाभुक मे किसी भी बात लेकर आपस मे विवाद नही करें। बीडीओ ने बैठक मे सभी डीलरों से कहा है की रासन वितरण मे अनियमितता नही होनी चाहिए अन्यथा शिकायत मिलने पर उनके द्वारा निश्चित रूप से कार्यवाई की जाएगी। बीडीओ ने यह भी कहा की वह जब भी मिटिंग के लिए सुचित करेंगे तब सभी डीलरों बैठक मे शामिल होना अनिवार्य है, उन्होने कहा की बैठक करने से जो भी छोटी बड़ी समस्या तथा परेशानी होती है तब उसे बैठक के माध्यम से ठीक कर लिया जाएगा। इस दौरान डीलर एकराम खान, आनंद गिरी, संतोष प्रसाद, सुधीर प्रसाद, शंभु गुप्ता मौजुद थे।