Advertisement

श्री जीयर स्वामी जी का चातुर्मास्य व्रत और महायज्ञ अगले साल पाल्हे कला-जतपुरा में, श्री जीयर स्वामी जी ने बलिया में की इसकी घोषणा

Share




स्वामी जी को आमंत्रित करने बलिया गए थे श्री बंशीधर नगर के सैकड़ों श्रद्धालु

श्री बंशीधर नगर : वैष्णव भास्कर श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का चातुर्मास्य व्रत एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ अगले साल 2023 में पाल्हे कला-जतपुरा में होगा।

श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने इस निमित्त उन्हें आमंत्रण देने श्री बंशीधर नगर धाम से बलिया पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं के अनुरोध पर चातुर्मास्य व्रत एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ 2022 की पूर्णाहुति के दिन रविवार को विधिवत इसकी घोषणा की।

चातुर्मास्य व्रत और महायज्ञ के लिए पूज्य स्वामीजी महाराज की सहमति मिलने के बाद सभी श्रद्धालु बलिया से वापस श्री बंशीधर नगर लौट गए। श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज भारतवर्ष के महान मनीषी संत श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज व उनके कृपापात्र शिष्य हैं।

उल्लेखनीय है गत शनिवार को श्री बंशीधर नगर धाम से 50 से अधिक वाहनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यूपी के बलिया में जाकर श्री स्वामी जी महाराज से पाल्हे कला-जतपुरा में चातुर्मास्य व्रत और महायज्ञ के निमित्त स्वीकृति प्रदान करने की प्रार्थना की थी।
आमंत्रण देने जाने वालों में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, राजा राजेश प्रताप देव,
शंभूनाथ शुक्ला, शिवनारायण चौबे, मुक्तेश्वर पांडेय, भरत प्रसाद निराला, राजेश कुमार पांडेय, गुलाब पांडेय, राजेन्द्र दूबे, लक्ष्मण राम, ओमप्रकाश गुप्ता, सोनू सिंह, चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, हृदयानंद कमलापुरी, ओमप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद, मंदीप प्रसाद, पावस लाल, बंगाली सिंह, रजनीकांत देव, मनीष प्रताप देव, अजित प्रताप देव, विद्याभास्कर, रामश्रृंगार चौबे, द्वारिकानाथ पांडेय, रामकृष्ण चौबे, कृष्णानंद शुक्ला, विजेन्द्र शुक्ला, नारद शुक्ला, सत्येंद्र शुक्ला, कमलेश पांडेय, अखिलेश प्रसाद, मथुरा राम, कामेश राम, शंभू राम, विजय ठाकुर, शंकर महतो, हरिहर पासवान, हरिहर राम आदि के नाम शामिल हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!