गढ़वा: रौनियार वैश्य समाज द्वारा विजयोत्सव मनाया गया
गढ़वा : जिला मुख्यालय सब्जी बाजार स्थित डीएभी स्कूल में विजयोत्सव सप्ताह के अंतर्गत जिला रौनियार वैश्य समाज द्वारा विजयोत्सव मनाया गया.इस दरम्यान हिन्दू के अंतिम सम्राट रौनियार शिरोमणि महाराजा हेमचन्द्र विक्रमादित्य के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई.इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद गुप्ता ने महाराजा विक्रमादित्य के पराक्रम का विस्तार से चर्चा की.उन्होंने कहा कि रौनियार शिरोमणि सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य ने पराक्रम एवं बहादुरी करते हुए शक्तिशाली मुगल सम्राट अकबर को युद्ध मे परास्त कर सात अक्टूबर 1556 को दिल्ली के राजसिंघासन पर बैठने का गौरव प्राप्त किया था.इसलिए देश के सभी रौनियार वैश्य परिवार के सदस्य सात अक्टूबर को विजय दिवस मनाते हैं.कहा की गढ़वा जिला में यह कार्यक्रम विज्योत्सव सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.ताकि सभी जगहों पर कार्यक्रम कर महराजा विक्रमादित्य के बारे में जानकारी दिया जा सके.जिला संरक्षक नंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हेमू विक्रमादित्य रौनियार समाज का इकलौता हिंदू सम्राट है जिन्हे समाज आदर्श के रूप में मानते है. कार्यक्रम के अंत में समाज के एकजुट को लेकर चर्चा की गई.मौके पर जिला सचिव उदय प्रसाद गुप्ता, उप सचिव संजीव कुमार गुप्ता, प्रमंडलीय सचिव अशोक कुमार गुप्ता,उपकोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जिला संगठन मंत्री दामोदर प्रसाद गुप्ता,जिला संरक्षक उपकार गुप्ता,गौतम प्रसाद गुप्ता, सदस्य संतोष कुमार गुप्ता, रूपनारायण प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद गुप्ता ने तथा संचालन जिला सचिव उदय प्रसाद गुप्ता ने किया.जिला संजीव गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन किया.