भवनाथपुर: आधार कार्ड सेंटर का उद्घाटन
भवनाथपुर। प्रखंड के मकरी पंचायत भवन में आधार कार्ड सेंटर का उद्घाटन रविवार को किया गया। आधार कार्ड सेंटर का उद्घाटन मकरी पंचायत के मुखिया सरिता देवी ने फीता काटकर किया। मुखिया सरिता देवी ने कहा कि सीएससी सेंटर खुलने से लोगों को आधार कार्ड बनाने का सुविधा मिलेगा। मकरी पंचायत में आधार नहीं बनने से लोगों को प्रखंड कार्यालय में जाना पड़ता था। अब लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा।सीएससी संचालन राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे सीएससी सेंटर में जाति, आय, जन्म प्रमाण, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने जाएगे l इस मौके पुर्व प्रमुख रिता देवी , उपमुखिया उमेश सिंह, मुखिया पति धनंजय साव, कंचन देवी, सुमित्रादेवी, प्रमिला देवी,सविता देवी, नितेश कुमार यादव सुनील ,नेमुदिन अंसारी,अजय राम, ब्रह्मादेव साव समेत आदि लोग मौजूद थे।