विशुनपुरा । गढ़वा । जेएमएम नेता रामाश्रय यादव की बीमारी से निधन
विशुनपुरा । गढ़वा । विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला के जेएमएम नेता रामाश्रय यादव का शनिवार को निधन हो गया। 53 वर्षीय रामाश्रय यादव की मृत्यु लखनऊ के पीजीआई में आठ अक्टूबर दिन शनिवार हुई है। बताया जाता है कि चार दिन पहले चार अक्टूबर को अचानक उनका तबियत बिगड़ गया था। परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ ले गए थे। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। लोगो ने बताया कि डॉ ने उनकी दोनो किडनी खराब हो जाने के कारण मृत्यु हुई है। उनके असमय निधन से जेएमएम सह क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है। पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुचे। समाजसेवी ज्ञासुदीन अंसारी, एनुल अंसारी, रामनाथ पाल, अवदेश चन्द्रवंशी रितेश दुबे इत्यादि ने गहरा शोक ब्यक्त किया है। लोगों ने बताया कि रामाश्रय यादव एक सच्चे ईमानदार ब्यक्ति थे जो समाज के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे। उनको छोटे बेटे पुत्र नवनीत यादव ने मुखाग्नि दी। जिनका दाह संस्कार पिपरी कला बांकी नदी घाट की गई।