धुरकी : धुरकी मे जशन-ए-ईद मिलादुन नबी के अवसर पर निकाला गया भव्य जुलुस-ए-मोहम्मदी,उमड़ी हजारो की भीड़
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी मे जशन-ए-ईद मिलादुन नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने रविवार को भव्य तरिके से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाला। जुलुस निकालने से पहले सभी मुस्लिम समुदाय के बच्चे बुढ़े नवजवान सभी लोग हुजूर सलललाह ताला अलैही व सलम के जन्मदिवस के अवसर बहुत जोश व खरोश के साथ उत्साहित थे। सभीलोग मदरसा दारूल उलूम गौसिया नुरिया के प्रांगण मे जुटे वहां पर पेशइमाम मौलवी ग्यासुद्दीन शम्सी मुफ्ती रौशन रजा मौलाना एनामुर्रब हाफिज अब्दुल मजीद मौलाना एकरार हाफिज बशीर सभी ने सलातो सलाम पढ़कर अपने देश भारत व दीन की सलामती के लिए दुआ की। वहीं इसके बाद मुफ्ती रौशन रजा मिसबाही ने कहा की हुजूर सललाह ताला अलैही व सलम दुनिया मे जब अपनी पुरनुर की रौशनी लेकर और नफरत और आपसी मतभेद को मिटाने के लिए जब पैदा हुए तब ना सीर्फ इसलाम धर्म के लिए बल्की पुरी दुनिया के इंसानो को इंसानियत और भेदभाव को मिटाने महिलाओ पर हो रहे जुल्म को रोकने के लिए उन्होने बड़े ही प्यार से लोगो को समझाकर बुराई से मुह मोड़ने के लिए संदेश दिया है। वहीं इस दौरान अन्य कई मौलाना हाफिज और मौलवी ने भी मोहम्मद सललाह ताला अलैहि व सलम के पैगाम और इंसानियत का संदेश दिया। वहीं इस दौरान जुलुस मदरसा परिसर से धार्मिक नारे के साथ निकला, जुलुस मे सबसे अधिक ध्यानाकर्षक भारतीय और तिरंगा झंडा रहा सभीने धार्मिक झंडे के साथ तिरंगे झ॔डे को भी शान से लहराया लोगो ने कहा की इस तिरंगे से उन्हें बहुत प्यार है तिरंगा भारतीय मुस्लिम की आन बान और शान है। जुलुस मे बच्चे जां निसार कमिटी ने पांच कुंटल फुलो की बारिश भी की वहीं जगह जगह पर इत्र और गुलाबजल का भी छिड़काव किया जा रहा था। इस दौरान बीससुत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, मुखिया महबूब अंसारी, सहादत अंसारी, एहसान अंसारी एनामुल हक, अलीरौशन, मदरसे के मंसुर अंसारी, सोहेल अख्तर नेजाम अंसारी आफताब अंसारी ज्याउल हक अंसारी सहित काफी संख्या लोग शामिल थे।