Advertisement

मुजफ्फरनगर: 1 करोड़ 10 लाख की लूट का खुलासा

Share

नितिन शर्मा

मुजफ्फरनगर : पुलिस ने गांधी कॉलोनी के कपड़ा व्यापारी अर्पित जग्गा के साथ अंसारी रोड पर हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पांच अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। लूटे गए 01 करोड़ 01 लाख 40 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किए। आरोपियों के पास से 02 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना कोतवाली नगर एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपी पकड़े हैं।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. सुहैल पुत्र दिलशाद निवासी म0न0 54 जसवन्तपुरी सरवट रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
2. दानिश पुत्र शौकीन निवासी म0न0 127 जसवन्तपुरी सरवट रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
3. कुलदीप पुत्र बाबूराम निवासी लछेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर ।
4. अक्षित कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी ग्राम लछेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर ।
5. शुभम पुत्र सोहनवीर निवासी लच्छेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर ।

ये फरार हैं आरोपी :
1. विकास पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. उजैफा पुत्र जान मौहम्मद निवासी रहमतनगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

पुलिस जांच में सामने आया है कि वादी अर्पित कपडे की दुकान के साथ साथ वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रान्सफर का कार्य भी करते थे। अभियुक्त दानिश व्यापारी अर्पित की अंसारी रोड स्थित कपडे की दुकान के बगल में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम करता था, जिसे स्कूटी से घर से दुकान पर पैसे लाने और ले जाने की पूर्ण जानकारी थी। अभियुक्त ने अपने साथी सुहैल को यह बात बताई।

सुहैल ने अपने साथी उजैफा को दानिश से मिलवाया। इसके बाद उजैफा ने अभियुक्त विकास, अक्षित व कुलदीप को साथ लेकर जीआईसी ग्राउण्ड में इकट्ठा होकर लूट की योजना बनाई। वारदात के दिन शुभम ने वादी की रैकी की और कुलदीप, अक्षित,विकास और उजैफा ने अंसारी रोड पर शंकर स्वीटस के सामने स्कूटी सवार अर्पित जग्गा पर रॉड से हमला कर स्कूटी पर रखे नोटो से भरे दो बैगो को लूटकर भाग गए थे।

आरोपी सुहैल व दानिश योजना के तहत घटनास्थल के आस-पास मौजूद रहकर निगरानी कर रहे थे। वारदात के बाद आरोपियों ने लूटे गए कुछ पैसे आपस में बांट लिए थे। अभियुक्त अक्षित ने लूट के रुपयों से R15 मोटरसाइकिल खरीदी गयी थी। एसएसपी ने घटना का अनवारण करने वाली टीम को नकद 25,000 रुपये से पुरुस्कृत किया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!