सगमा: नाटक प्रथा समाप्त हो रहा है,इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता: प्रमुख

श्याम बच्चन यादव
सगमा: प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर गांव में छह दिवसीय नाटक का उद्घाटन प्रमुख अजय गुप्ता व मुखिया सरोज देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
उक्त अवसर पर प्रमुख अजय गुप्ता ने कहा कि चैनपुर गांव में प्रतिवर्ष दशहरा के एक दिन बाद जिस तरह से गांव के कलाकारों द्वारा पूरे छह दिन तक नाटक का मंचन किया जाता है.इस तरह का उदाहरण अब धीरे धीरे कम होते जा रहा है.मगर चैनपुर के ग्रामीण कलाकारों का स्वागत व अभिनंदन करता हूँ. पर्दा पर चलने वाले सिनेमा के आगे नाटक प्रथा समाप्त हो रहा है.इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है ।
मुखिया सरोज देवी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा को बढ़ाने में सहायक साबित होता है ।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार, अखिलेश कुशवाहा, लखन प्रजापति, दिनेश ठाकुर, हीराचंद यादव, स्वदेश यादव, उदय चंद्रवशी, अभिषेक राज, बब्लू चन्द्रवंशी, रामअवतार कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा, दीनदयाल कुशवाहा, सत्येन्द्र कुशवाहा, काशीनाथ कुशवाहा, उदय कुशवाहा, नंदलाल बैठा, बिगन बैठा, रविन्द्र ठाकुर, संतोष कुशवाहा, संतोषी यादव, राममूरत कुशवाहा
सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे ।।