Advertisement

धुरकी : धुरकी मे जशन-ए-ईद मिलादून नबी मनाया जाएगा धुम-धाम से जुलुस मे होगी फुलों की बारिश

Share



कृष्णा यादव (टाईगर)


धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड मुख्यालय मे जशन-ए-ईद मिलादून नबी के अवसर पर 12 रबील अव्वल धुम-धाम के साथ मनाया जाएगा इसकी तैयारी जोरो पर चल रही है। शनिवार को इस संबंध मे बच्चे जां निसार कमिटी के सोहैल, मौलाना एकरार, जमाल व अख्तर अंसारी ने बताया की विगत प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पैगंबर मोहम्मद सलललाह ताला ऐलेहि व सलम का जन्मदिवस के अवसर पर भव्य जुलुस निकाला जाएगा, यह जुलुस पुर्व निर्धारित रूट के अनुसार मदरसा दारुल उलूम गौसिया नुरिया के प्रांगण मे सलातो सलाम पढ़कर मुख्य पथ से होते हुए निकाला जाएगा।

उक्त लोगो ने यह भी बताया की जुलुस मे पांच कुंटल फुलों की बारिश की जाएगी वहीं जुलुस मे भीड़ पर गुलाब जल और इत्र का भी छिड़काव किया जाएगा और जगह-जगह पर शुद्ध पेयजल का प्रबंध भी किया जाएगा। कमिटी के लोगो ने बताया की धुरकी मे आपसी सौहार्द और भाइचारा पूर्वजो के जमाने से ही चली आ रही है वहीं हम और हमारी कमिटी तथा सभी नवजवान लोग इस परंपरा का निर्वाह करने और आने वाली पिढ़ि के लिए संदेश देने का काम भी किया जा रहा है। वहीं जशन-ए-ईद मिलादून नबी के अवसर पर धुरकी मे चांदनी चौक गुलशन चौक और कर्पुरी चौक को झंडा पतंग के साथ तिरंगा झंडा को भी पुरे सम्मान के साथ लगाया जा रहा है, लोगो का कहना है की अपने वतन से भी उन्हें प्यार है और दुनिया को यह पैगाम भी देना चाहते हैं की वह भारतीय मुस्लिम हैं और अमन पसंद है। इस दौरान मुजफ्फर अंसारी, जुनैद अंसारी, बिट्टु, सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!