Advertisement

टाउनशिप सीडी दुर्गा पूजा समिति ने सम्मान समारोह का किया आयोजन

Share


भवनाथपुर : भवनाथपुर टाउनशिप सीडी सेल कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा मूर्ति विसर्जन के पूर्व कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन समिति के अध्यक्ष सेल अधिकारी भगवान पाणिग्रही और दिवाकर उपाध्याय द्वारा किया गया।कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों को सफलतापूर्वक पूजा आयोजन करने के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि समिति के संरक्षक विधायकभानु प्रताप शाही द्वारा पूर्व में दी गई तलवार को भेंट की गई। इसके बाद सबसे अधिक सहयोग राशि देनेवालों में प्रथम स्थान पर रहे सेल अधिकारी महावर साहब, द्वितीय स्थान पर रहे दीपक सिंह और तृतीय स्थान पर रहे विक्रम उपाध्याय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इसके बाद प्रशासन से आए पुलिस अधिकारी , समिति के सदस्य सह पूजा के यजमान दिवाकर उपाध्याय, उप कोषाध्यक्ष जे के तिवारी, सचिव दीपक सिंह ,मधुसूदन पाठक, विवेक उपाध्याय, कमल महावर, पंकज कुमार, सुनील कुमार को सम्मानित किया गया।
पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक भानु प्रताप शाही , उपमुखिया वैश खान , सेल महाप्रबंधक मनोज कुमार , संघ के मनु उपाध्याय , सतीश दूबे , दीपक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का संचालन संजय राय भट्ट द्वारा किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!