भवनाथपुर: एमबी बुक कराने को लेकर जे ई प्रेमचंद गुप्ता और लाभुक रामशंकर मेहता के बीच सड़क पर जमकर हुई तू -तू मैं – मैं
भवनाथपुर : बुका हरिजन टोला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के एमबी बुक कराने को लेकर जे ई प्रेमचंद गुप्ता और लाभुक रामशंकर मेहता के बीच सड़क पर शुक्रवार को जमकर तू तू में में होने लगी जिससे लोंगो की भीड़ इकठा हो गया । लाभुक ने एमबी बदल दिए जाने पर जेई पर केश करने की भी धमकी दे डाली।
क्या है मामला: भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव के हरिजन टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।जिसमे जेई प्रेमचंद गुप्ता के द्वारा ले आउट कराया गया जेई के बताए अनुसार लाभुक ने पीलिंथ करा दिया। लाभुक ने पीलिंथ कराने के बाद जेई से एमबी बुक करने को बोला तो जेई के द्वारा 2 लाख की एमबी बुक करने के एवज में 20 हजार का डिमांड किया गया जब लाभुक ने पैसा देने से इनकार किया तो जेई के द्वारा योजना स्थल पर बिना गए ही गलत काम कराने का हवाला देते हुए 77 हजार का एमबी बुक कर के लाभुक को दे दिया।जबकि एमबी बुक करने के बदले पैसा मांगने की मामला पूर्व में भी गढ़वा डीडीसी के संज्ञान में आने के बाद पत्रकारो से जांच कर करवाई करने की बात कही गई थी इसके बावजूद कारवाई नही हुआ। जेई प्रेमचंद गुप्ता के द्वारा एमबी को बदल कर लाभुक को दिया गया जिसके बाद लाभुक और जेई के बीच जमकर तू-तू, में- में सड़क पर ही शुरू हो गया। लाभुक रामशंकर मेहता ने बताया कि कल जेई प्रेमचंद गुप्ता योजना स्थल पर गए थे काम देखने के बाद बोले कि और बढ़ाकर कार्य कीजिये एमबी हो जाएगा एमबी दीजिए और आज बदल कर दूसरा एमबी दिया जो कि नया था।
जेई प्रेमचंद गुप्ता से पूछे जाने पर बताया कि पैसा मांगने का आरोप निराधार है वर्क के अनुसार एमवी बुक होता है लाभुक के द्वारा स्थल बदल कर कार्य किया गया है साथ ही किये गए कार्य से दो गुना पेमेंट मांगने का दबाव बनाया जा रहा है ।