जगदम्बे की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दस दिवसीय दुर्गा पूजा समारोह शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न
साकेत मिश्र
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड में माँ जगदम्बे की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दस दिवसीय दुर्गा पूजा समारोह शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया।विभिन्न गांवों व टोलों पर पिछले दस दिनों से मां जगदम्बे की हो रही पूजा-अर्चना गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। लोगों ने नम आंखों से माँ को विदा किया। साथ ही अगले वर्ष जल्द आने का निमंत्रण भी लोगों ने मां को दिया। हालांकि कुछ पूजा पंडालों की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को ही सम्पन्न हुआ है, किन्तु मूर्ति विसर्जन की संख्या कम थी। अधिकांश पूजा पंडालों की मूर्ति विसर्जन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। सभी मूर्ति विसर्जन डीजे, बैंड बाजे व ढोल के साथ किया गया, जहां युवकों को नृत्य करते भी देखा गया।प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र की मूर्ति विसर्जन सतबहिनी झरना तीर्थ में तो कुछ पंडी नदी में किया गया। जबकि चटनिया, पिपरडीह व घोड़दाग गांव की मूर्ति विसर्जन चटनिया डैम में किया गया। वहीं हरिगावां की मूर्ति का विसर्जन कोइया नामक आहर में किया गया। जबकि सोन नदी से सटे गांव व टोला जैसे कांडी, डूमरसोता, सड़की, पखनहा, अमडिहा, चंद्रपुरा, बरवाडीह, सोनपुरा ढेलकाडीह गांव में स्थापित मूर्ति का विसर्जन सोन नदी में किया गया। वहीं कोयल नदी के किनारे बसने वाले गांव जैसे भंडरिया, सोहगाड़ा, राणाडीह, मोखापी, कोरगांई, जयनगरा, खरौंधा, गाड़ा, कसनप व सुंडीपुर की प्रतिमा का विसर्जन कोयल नदी में सम्पन्न हुआ।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई घटना या दुर्घटना न हो, इसलिए शांति व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र के संवेदन शील जगहों पर पुलिस बल तैनात दिखी। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं है। मौके पर लमारी कला पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, डॉक्टर दिनेश पासवान, बब्लू चौबे, शिक्षक सुनील तातो, स्वयंसेवक सुनंद कुमार, मुखदेव प्रजापति, अरुण तातो, जगरनाथ प्रजापति, बिरेन्द्र प्रजापति, प्रमोद कुमार, अखिलेश सिपाही सहित सैकड़ों गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।