भवनाथपुर: नवरात्र का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
भवनाथपुर : नौ दिनों से चल रहा नवरात्र का त्यौहार प्रखंड के विभिन्न जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.मंगलवार को नवमी पूजन एवं हवन के साथ संपन्न हुआ.जबकि बुधवार को मूर्ति विसर्जन के साथ विजयदशमी का पर्व मनाया गया.कुछ मूर्ति का विसर्जन गुरुवार को किया गया.
नवमी के दिन टाउनशिप दुर्गा मंदिर में महाप्रसाद का वितरण किया गया.सेल महाप्रबंधक मनोज कुमार, केतार वीडिओ मुकेश मछुआ एवं थाना प्रभारी सतीश महतो ने संयुक्त रुप से भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया.वही रेलवे साइडिंग, सीडी दुर्गा मंदिर, भवनाथपुर दुर्गा मंदिर, जय मां भवानी क्लब ब्लॉक गेट सहित कई जगहों पर महाप्रसाद का वितरण किया गया.
प्रखंड के टाउनशिप दुर्गा मंदिर, सीडी दुर्गा मंदिर,रेलवे साइडिंग, सिंदुरिया पुनर्वास घाघरा, झुमरी, अरसली दुर्गा मंदिर, बनखेता दुर्गा मंदिर, सिंघीतली दुर्गा मंदिर, जय मां भवानी क्लब बुका सहित कई पूजा समिति कि ओर से गाजे -बाजे के साथ माँ दुर्गे कि प्रतिमा को स्थानीय सेल डेम में विसर्जित किया गया.महाअष्टमी, नवमीओ और दसवीं के दिन सभी चौक -चौराहो सहित मुख्य मार्गो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थेथे.