केतार मां चतुर्भुजी मंदिर को पर्यटक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उप विकास आयुक्त गढ़वा से की – शर्मा रंजनी
भवनाथपुर lभवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने नवरात्र के अवसर पर केतार मां भगवती चतुर्भुजी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर परिसर में श्रीराम महायज्ञ पूजा हवन कर अपने परिवार समाज एवं क्षेत्र के लिए सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की थी। केतार मां भगवती चतुर्भुजी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना के लिए अपने जिला के साथ अन्य जिला एवं बिहार प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के दूरदराज के लोग मां भगवती पर आस्था रखते हुए दर्शन करने आते हैं एवं उनका मनत पूरा होने की बात श्रद्धालुओं द्वारा बताया जाता है। शर्मा रंजनी ने कहा कि मैं बचपन से ही अपनी परिवार वालों के साथ प्रत्येक वर्ष पूजा अर्चना करने एवं मेला का आनंद लेने आती रहती थी। मुझे भी पूर्ण भरोसा एवं आस्था है कि मां भगवती की दरबार में हर मनोकामना पूर्ण होता है।
यह केतार मां भगवती मंदिर राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड प्रदेश तिन अंतरराज्यीय सीमा पर गढ़वा जिला के केतार प्रखंड मुख्यालय में स्थित है। यहां से उत्तर प्रदेश बिहार एवं अन्य मार्गो से सड़क मार्ग जोड़ता है। मां भगवती मंदिर के समीप कोयल नदी, पंडा नदी एवं अन्य नदियों से घिरा हुआ है, साथ साथ आसपास में पहाड़ी क्षेत्र है। जिसका भी दृश्य देखने योग्य है। उपर्युक्त सभी बिंदुओं की ओर शर्मा रंजनी उप विकास आयुक्त गढ़वा को लिखित मांग पत्र सौंप कर सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के नियमानुसार के तार मां भगवती चतुर्भुजी मंदिर का पर्यटक एवं तीर्थ स्थल के रूप में विकसित कराने का मांग की है।