सगमा: नम आँखों से दी गई माँ को विदाई
श्यामबच्चन यादव
सगमा:माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ सगमा प्रखण्ड में दशहरा पर्व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया ।
कही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ।
गौरतलब है कि सगमा प्रखण्ड में पंद्रह स्थानों पर पूजा समिति के द्वारा बने पूजा पंडालो में आदि सक्ती माँ दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई ।
सगमा प्रखण्ड में अधिकांश प्रतिमा दसहरा के एक दिन बाद श्रधालुओ ने माता को नम आंखों से बिदा कर अगले वर्ष पुनः पधारने की आशिर्वाद मांगा ।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान धुरकी के थाना प्रभारी सदानंद कुमार व आशुतोष कुमार सिन्हा स्वयं मोर्चा संभालते देखे गए ।
लोगो ने गाजे बाजे के साथ भजन के माता की प्रतिमा को विदाई के समय नाचते गाते देखे गए जबकी माता के जयकारों के बीच श्रधालुओ ने के द्वारा स्थानीय नदी व तालाबो में प्रतिमा को विसर्जित किया गया ।
प्रतिमा विसर्जन को लेकर सगमा प्रखण्ड में प्रखण्ड समन्वयक राजदेव सिंह को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई थी।।
प्रतिमा विसर्जन शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर धुरकी के थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने सभी पूजा समिति के लोगों व प्रखण्ड वासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि धुरकी के लोग बहुत ही शांतिप्रिय हैं इसके लिए हम धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त करता हूँ ।