श्री बंशीधर नगर: पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव तथा थाना प्रभारी ने दुर्गा पूजा पंडाल में सेना को समर्पित तोप व सेना की मूर्ति का अनावरण
श्री बंशीधर :दो वर्ष के कोविड वनवास के बाद जिले में दुर्गा पूजा की धूम मची है श्री बंशीधर नगर में विभिन्न तरह के पूजा पंडाल का निर्माण पूजा समितियों द्वारा कराया गया है।
इन सबके बीच फ्रेंड्स रॉक ग्रुप बंसीधर द्वारा एक अनोखी तरह का पंडाल का निर्माण कराया गया था जिसमें सेना को समर्पित तोप व एक सेना की मूर्ति का निर्माण कराया गया था जिसका अनावरण पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, राजेश प्रताप देव, राज रत्न प्रताप देव, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य बाला रानी, झामुमो के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडे, अमरनाथ पांडे, झामुमो नेत्री किरण देवी, शिक्षक खुश्दिल सिंह,पु अ नि नीतीश कुमार सिंह, सुधीर जायसवाल आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा कपड़ा हटाकर किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि इस छोटे से जगह पर लोकल कारीगरों द्वारा इस तरह के अद्भुत चीजों निर्माण करना एक अनूठी बात है, पूर्व विधायक ने फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के सदस्य को धन्यवाद दिया कि आपकी वजह से लोग ऐसे अद्भुत चीजों का दर्शन श्री बंशीधर नगर में कर पा रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी ने भी कहा कि सेना को समर्पित तोप व सेना की मूर्ति को हम सलाम करते हैं जिनके वजह से आज हम सभी देश वासी चैन से सो पा रहे हैं।
कार्यकर्म मैं मौजूद पुलिस बल के जवानों ने सलामी देकर व पुष्पांजलि अर्पित कर सेना की मूर्ति का सम्मान बढ़ाया।
उक्त मौके पर संस्था के अध्यक्ष सूचित सिन्हा, सचिव दीपक पटेल, उपाध्यक्ष सुधाकर रवि तथा रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष देव प्रकाश विश्वकर्मा, अविनाश कुमार, राहुल गुप्ता, राजू कुमार, शशि कुमार, अमित सिन्हा,रूपेश गुप्ता, अमर सोनी, विशाल कुमार, राहुल कुमार,सचिन सिन्हा, आयुष कुमार इत्यादि मौजूद थे।