Advertisement

रमना: भक्तिमय माहौल में सम्पन हुई दुर्गा पूजा, धूमधाम से हुई दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन

Share





दुर्गा मंदिर के प्रतिमा विषर्जन के दौरान कंधा लगाने के लिए लगी होड़.

दिनेश कुमार गुप्ता
रमना
मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में विजयादशमी का त्योहार हर्षोल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया.इस अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ अपने-अपने स्थानीय क्षेत्रों के तालाबों,नदी में माँ दुर्गा का प्रतीमा का विसर्जन किया गया.वही कई जगहों पर गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.जिसमे मुख्य रूप से बाजार स्थित जय भावनी संघ के द्वारा आयोजित बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन में हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

पिछले 74 वर्षों से अपने परम्परा के अनुसार श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के विसर्जन अपने कंधे के सहारे तीन किलो मीटर दूर सुखड़ा नदी में विसर्जन किया गया.जिसमें प्रखण्ड के कई गांवों के लोगो ने माता रानी के प्रतिमा विषर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की होड़ लगी रही.मान्यता है कि इस दरम्यान माता रानी के कंधा लगाने के दौरान मांगी गई सभी मनोमामना पूर्ण हो जाती है.प्रखंड के इकलौते ऐसे प्रतिमा विसर्जन आज धीरे धीरे अब एक अलग पहचान बना चुकी है.



इसके अलावे श्री सीताराम मानस मंदिर में स्थापित श्री रामदरबार प्रतिमा सहित प्रखण्ड के कई पूजा पंडालो के प्रतिमा विसर्जन धूम धाम से कर दिया गया.इसके पहले विजय दशमी के अवसर पर कई पूजा पंडालो में महाप्रसाद का वितरण किया गया.जिसमे बाजार स्थित जय भवानी संघ के प्रांगण दसवी के दिनशिवा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मोती प्रसाद,दिलीप कुमार के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. तथा नवमी के दिन स्थानीय मुखिया दुलारी देवी पति बिरंची पासवान व प्रतिष्ठित व्यवसाई किशोरी प्रसाद सोनी एवं उनकी पत्नी उषा देवी के संयुक्त तत्वधान में किया गया.इस पूजा समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव विश्वजीत कुमार,कोषध्यक्ष बबलू गुप्ता,उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, राकेश कुमार,प्रतीक कुमार, दिलीप कुमार,मिठू गुप्ता,बिगन गुप्ता,ललन कुमार,विक्की कुमार,गोलू,जमुना प्रसाद,सुनील प्रसाद,श्यामकिशोर प्रसाद,संतोष प्रसाद,राजकुमार प्रसाद,गुडू प्रसाद ,राजू कुमार,टिंकू,संजय प्रसाद,संतोष कुमार,उमेश प्रसाद, सहित कई लोगो ने सरहनीय भूमिका निभाई.इसके अलावे नवयुवक संघ बस स्टैंड के प्रांगण में स्व संजय गुप्ता की याद में उनके छोटे भाई सह सहारा फ्रेंचाईजी प्रबंधक धनंजय प्रसाद गुप्ता ने महाप्रसाद का वितरण किया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष संदीप कुमार,डब्लू गुप्ता,अनुज कुमार सहित अन्य लोगो का सराहनीय योगदान रहा.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!