धुरकी : महा नवमी के दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के धोबनी गांव में शिव मंदिर के दुर्गा पंडाल में 9 कन्याओं व एक भैरव बाबा को विधिवत कन्या पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर बलवंत यादव ने बताया कि 9 दिनों के नवरात्रि व्रत कर मंगलवार को महानवमी के विशेष पूजन हवन कर नौ कन्याओं को पाव पूज कर दक्षिणा देकर प्रसाद खिलाया गया और मनोवांछित फल प्राप्त के लिए आशीर्वाद मांगा उन्होंने बताया कि नवरात्र में कुंवारी कन्याओं की भोजन कराने से पूर्ण एवं कल्याण प्राप्ति होती है
इस मौके पर ललित यादव, बलवंत यादव, शैलेश यादव, दीपक यादव ,लालचंद यादव,