धुरकी । गढ़वा । मारपीट के आरोप में दो व्यक्ति को भेजा गया जेल
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के आम्बाखोरिया गांव निवाशी बब्लू सिंह पिता जदु सिंह व मुंद्रिका सिंह पिता गोपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया है थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि यह दोनों आरोपी को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है दोनों के कांड संख्या 91/22 दिनांक 03/10 22 धारा 341/ 323/ 307 /427 /506/ 34 भा0द0वि0 के है