खरौंधी: अज्ञात चोरों ने चुराई नगदी समेत गहना, करवाई की मांग
खरौंधी : थाना क्षेत्र के चौरिया निवासी घूरपाती देवी पति पुरुषोत्तम चौधरी के घर में घुस कर दोनों पति पत्नी को बांध कर 20 हजार सहित गहन की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर लिया गया। धुरपाती देवी ने थाना में आवेदन लेकर करवाई की मांग की है। धुरपाती देवी ने थाना में दिये आवेदन में उलेख किया है कि 2 अक्टूबर 2022 रविवार की रात में पांच अज्ञात चोरों ने मुंह बांधकर आया और हम लोग दोनों पति-पत्नी को हथियार एवं टांगी से डरा धमका कर एक स्थान पर रखा और तीन चोरों ने घर में घुस गए. कुछ देर बाद किसी व्यक्ति की आने का आहट सुना,तो हम लोगों को छोड़कर भागने लगा साथ ही साथ तीनों चोरों ने भी सामान लेकर जाने लगा तो हमने हाला गुहार किया तो अगल-बगल के लोग आए तब तक चोर भाग गए, तब हम लोग घर का सामान देखने लगे तो पाया की छोटा मोबाइल, ड्राम से ₹20000 नगद ,एक हंसुली एक पछुआ और पैर का झाड़ा गहना समान लेकर भाग गये। भुगत भोगी ने थाना प्रभारी से उचित करवाई करते हुए सभी समान लौटने की गुहार लगाई है।