Advertisement

कांडी: पहले हुई माँ की मौत, फिर चल बसा बेटा… पूरे गाँव में छाया मातम! पढ़िये क्या था मामला?

Share



साकेत मिश्र
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर गांव में मां की मृत्यु के एक दिन बाद बेटे की आकस्मिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। 80 वर्षीया माँ मरछी कुंवर की चिता की आग अभी ठंढी भी नही हुई थी कि एक दिन बाद 2 अक्टूबर की रात 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश बारी की मृत्यु इलाज के दौरान रिम्स रांची में हो गयी। उससे पूर्व माँ मरछी कुंवर की मौत 30 सितम्बर को घर पर ही हो गयी थी।

मृतक अखिलेश बाहर में रहकर मजदूरी करता था। माँ की तबियत खराब की सूचना मिलने पर घर आया था, लेकिन अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण परिजन रेफरल अस्पताल मझिआंव में भर्ती किये, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देख गढ़वा रेफर कर दिए। सदर अस्पताल से भी रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में ही दो अक्टूबर को देर शाम उसने अंतिम सांस ली। पूरे गांव में मां बेटे की लगातार मौत होने से गांव व घर में मातम पसरा हुआ है।मृतक अपने पीछे पत्नी अमृता देवी, दो पुत्री व दो पुत्र को छोड़ गया है।

पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांतावना दिया।अंतिम संस्कार कोयल नदी के तट पर 3 अक्टूबर को कर दिया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!