भवनाथपुर: मां के खुल गए पट, श्रद्धालुओं की लगी भीड़
भवनाथपुर : प्रखंड में सभी पूजा पंडालों के पट सप्तमी की पूजा के बाद खुल गए. टाउनशिप दुर्गा मंदिर, सीडी दुर्गा मंदिर, रेलवे साइडिंगपूजा समिति, झुमरी पूजा समिति, सिंदूरिया दुर्गा पूजा समिति,अरसली उतरी दुर्गा मंदिर, जय मां भवानी क्लब बुका, कोन मंडरा दुर्गा पूजा समिति, भवनाथपुर बाजार दुर्गा मंदिर, सिंधीताली दुर्गा पूजा समिति, बनखेता दुर्गा पूजा समिति, झगड़ाखाड दुर्गा पूजा समिति सहित कई जगहों पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गे के स्थापित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई l जय मां भवानी क्लब ब्लॉक गेट स्थापित मां दुर्गे का पट समाजसेवी शिवपूजन यादव द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद के पंडाल के पट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए l इसके पूर्व टाउनशिप दुर्गा मंदिर पूजा समिति ने कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई और मुख्य सड़क होते हुए सुंदरिया नदी गई l वहीं जय माँ भवानी क्लब का कलश यात्रा बुका नदी से कलश में जल भर बुका गांव का भ्रमण करते हुए पूजा पंडाल में पहुंची।जहा सभी ने नदी का पवित्र जल वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद कलश में भरा और कूलड़ कलश यात्रा अपने मंदिर परिसर में पहुंचे l कलश यात्रा में युवतियों के अलावा बच्चे एवं समिति के लोग शामिल थे l ध्वनि विस्तारक यंत्र से भक्ति गीत बजाए जा रहे थे l जिससे शहर एवं गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया थाl कलश यात्रा में पुरोहित विनीत पांडे, लव जी पांडे, सत्येंद्र बेद,पूजा कमिटी के आलोक चौबे, दिवाकर चौधरी, ध्रुव नरायण दुबे,प्रदीप चौबे, सुबोध पाठक, रवि कुमार, दिनेश सिंह, विभूति नारायण सिंह, कुंडल सिंह, प्रमोद सिंह शामिल थे वहीं जय माँ भावनी क्लब के कलश यात्रा में पंडित परशुराम पांडेय क्लब के सदस्य पंकज बिहारी, सुरेश राउत, अनिल कुमार राउत, सोनू सिंह, रवि रंजन यादव, अजित यादव, प्रभात यादव, अनिल राउत, त्रिपुरारी राउत,अमृत,आलोक, गणेश, विवेक, सोनू,पप्पू, राकेश समेत कभी संख्या में लोग शामिल थे.