भवनाथपुर: गुटखा पान मसाला के विरुद्ध हुई छापामारी में आखिर एक ही दुकानदार पर प्राथमिकी क्यों ॽ
भवनाथपुर : श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जय पाल महतो ने भवनाथपुर बाजार और टाउनशिप के लगभग आधा दर्जन दुकानों में छापामारी गत 28 सितंबर को की और भारी मात्रा में प्रतिबंधित विमल पान मसाला बिक्री हेतु रखने के विरुद्ध भवनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इन दुकानदारों में मात्र एक ही दुकानदार मनोज कुमार के विरुद्ध ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई हैl जबकि अन्य लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनोज कुमार के गोदाम से विमल एवं शुद्ध प्लस सुधीर गुप्ता के दुकान पर भी उक्त गुटका बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य दुकानदारों दुकान में भी प्रतिबंधित गुटखा बरामद किए गए। भवनाथपुर बाजार में तथा अन्य बुद्धिजीवियों के बीच बहुत चर्चा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सिर्फ एक ही दुकानदार मनोज कुमार के विरुद्ध क्यों प्राथमिकी दर्ज कराई ॽ क्या अन्य दुकानदारों से कोई समझौता हो गया है ॽ झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की अधिसूचना संख्या 104/16 दिनांक 23 जून 2022 के द्वारा विमल पान मसाला के भंडारण को प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.