Advertisement

सगमा: शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा के आचरण से सिख लेने की आवश्यकता: विनीत

Share

सगमा:महासप्तमी के अवसर पर सगमा प्रखण्ड के बीरबल गांव में बजरंगदल आरएसएस व श्री राम सेना के संयुक्त तत्वधान में दुर्गा प्रतिमा के समक्ष सस्त्रपूजन किया गया ।
इस मौके पर बजरंगदल के अनुमंडल अध्यक्ष विनीत कुमार शारद के नेतृत्व में भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे ।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम सेना बीरबल के द्वरा आयोजित कर शास्त्र का विधिवत रूप से मंत्रोचार के बीच पूजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विनीत कुमार शरद ने आरएसएस बजरंगदल श्रीराम सेना सहित सनातन धर्म के लोगो से शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा के आचरण से सिख लेने की आवश्यकता है ।

जब जब पृथिवी पर आसुरी प्रवृति का उदय हुआ तो माता दुर्गा ने उनको संघार कर पृथिवी से उनका अंत किया है साथ ही शांति पूर्वक जीवन बिताने वाले लोगो को अपने आशिर्वाद से अभिसिंचित भी किया है इसी तरह हम लोगो को भी शांति के समय शांति का परिचय देने की आवश्यकता है मगर हमारे ऊपर किसी प्रकार का संकट उत्पन्न होता है तो मुझे भी तैयार रहना है अपने धर्म की रक्षा के लिए ततपर रहना चाहिए।


उक्त मौके पर श्रीराम सेना के खंड कार्यवाहक रामजन्म गुप्ता पारस नाथ यादव रिसभ श्रीवास्तव मनिसंकर विष्वकर्मा आसीस विष्वकर्मा मुखिया इंदजीत कुषवाहा धीरज जयसवाल सन्तोष प्रजापति दीपक कुमार सोनू मौर्या लालू कुषवाहा मिना देवी सुषमा देवी रिंकी देवी लाता देवी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!