श्री बंशीधर नगर: झामुमो नेताओं ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
श्री बंशीधर नगर:-धुरकी मोड़ स्थित स्थानीय झामुमो कार्यालय में रविवार को झामुमो के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा महात्मा गांधी अमर रहे और लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे का नारा लगा उनकी जयंती मनाई गई,दोनों महापुरुषों की तस्वीरों काे माला पहनाया गया और पार्टी नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
उक्त मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सूर्यदेव मेहता,निर्मल पासवान, झामुमो नेत्री किरण देवी, प्रखंड अध्यक्ष अमर राम, प्रखंड सचिव सुरेश शुक्ला, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार ठाकुर, जिला संयुक्त सचिव कामता प्रसाद, झामुमो के वरिष्ट नेता मुकेश सिन्हा,शंभू राम,कृष्ण राम,कमलेश मेहता,सीताराम पासवान,देवेंद्र चौबे इत्यादि मौजूद थे।