रमना: कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा का पाठ श्रद्धालुओं के लिए खुला
रमना: प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों सहित विभिन्न पूजा पंडालों में नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापना कर मां दुर्गा प्रतिमा का पट श्रद्धालुओ के लिए पट खोल कर पूजा पाठ प्रारंभ कर दिया है.जिसमे मुख्य रूप से बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप जय भवानी संघ,बस स्टेंड स्थित नवयुवक संघ,शाहिद चौक स्थित सूर्या क्लब के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलस यात्रा में शामिल हुवे.
जो मंदिर प्रांगण से सब्जी बाजार मुख्य सड़क होते तीन किलोमीटर दूर सुखड़ा नदी से जल लेकर पुनः मंदिर प्रांगण में पहुँचकर कलश की स्थापना की गई.इस दरम्यान सरस्वती माता की जय,दुर्गा माता की जय, जय मां दुर्गे आदि के गगन चुंबी नारे से पूरा क्षेत्र गुंजाम्यान हो उठा.वही स्थानीय निवासी बबलू गुप्ता ने अपने पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के याद में विदवत रूप से महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस कार्य को सफल बनाने में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,सचिव विश्वजीत कुमार,कोषध्यक्ष बबलू गुप्ता, उपाध्यक्ष,विक्की गुप्ता,कृष्णा प्रसाद,संजय प्रसाद,राजू कुमार,गुड़ु प्रसाद,मिठू कुमार,ललन कुमार,मनोज कुमार,संभु गुप्ता, अनिल कुमार,टिंकू गुप्ता,राहुल कुमार,बिगन कुमार,राजेश कुमार,जितेंद्र कुमार,छोटू गुप्ता, सहित कई लोगों ने सरहनीय भूमिका निभाई.इसी तरह कर्णपुरा,सिद्धि, बहियार कला,बुलका,सिलिदाग, गम्हरिया,भगोड़ीग, परसवान,मडवनिया सहित दर्जनों गाँव मे स्थानीय नदी से जल लाकर कलस स्थापना कर पूजा शुरू कर दी गई है.