विशुनपुरा । गढ़वा । संनातन धर्म के रक्षा के लिए सभी आगे आएं : विधायक भानु
विशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड मुख्यालय स्थित कमता श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर के प्रांगण में नवरात्र को लेकर प्रखंड के सभी 27 दुर्गापुजा कमिटी के बीच क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने पारंपरिक व धार्मिक पुजापाठ के लिए तलवार, अंगवस्त्र व सहयोग राशि से सम्मानित किया।
विधायक भानु प्रताप शाही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म के रक्षा करने का जो आप सभी ने बीड़ा उठाया है वह सराहनीय कार्य है.कहा की हम सभी के पूर्वजों के द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी सनातन धर्म को निभाने का कार्य किया है.बताया की आज से सैकड़ो वर्ष पूर्व से ही हमारे इस संनातन धर्म के रक्षा के लिए पूजा पाठ किया जाता रहा है.ताकि किसी का बुरा नजर नहीं लगे.उन्होंने कहा की पूजा में शस्त्र व शास्त्र का बहुत महत्व है जिसे हम सभी को अपने घरों में दोनो चीजों को रखने की जरूरत है।उन्होने कहा की इससे पुर्व भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र के एक-एक पुजा पंडाल व कमिटी को स्वयं पहुंचकर सहयोग करते आ रहे हैं। लेकिन इस वर्ष सभी कमिटियों को एक जगह बुलाकर सम्मानित कर रहे है। इस अवसर पर विशुनपुरा प्रखंड के सभी पूजा समितियों ने विधायक भानु प्रताप शाही का स्वागत किया।