विशुनपुरा । गढ़वा । विधायक भानु ने किया ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास
विशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड के अमहर खास पंचायत में अमहर टांडी स्कूल के समीप 2 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाली ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास विधायक भानु प्रताप शाही ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस जलापूर्ति योजना से लगभग एक हजार घर लाभवन्तित होंगे। इस
गांव के लोगों को गर्मी के शुरुआती दिनों में होने वाली भीषण पेयजल की किल्लत को देखते हुए इस योजना को धरातल पर उतारा गया है।
उन्होंने कहा कि 2027 में सभी के घरों में नल जल योजना के तहत घर घर टैब वाटर का पानी मिलेगा। वहीं विधायक ने वहां उपस्तिथ जनता को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर दयानंद भगत, लक्ष्मण राम, ओमप्रकाश गुप्ता, पुलस्त शुक्ल, अवधविहारी, कृष्णा विश्वकर्मा, कृपाल सिंह, जितेंद्र दीक्षित, मुखिया ललित नारायण सिंह, अशोक पासवान, आशीष सिंह, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता जनता उपस्तिथ थे।