Advertisement

जमा दो उच्च विद्यालय कांडी की नयी प्राचार्या विद्यानी बाखला

Share


साकेत मिश्र
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जमा दो उच्च विद्यालय कांडी की नयी प्राचार्या विद्यानी बाखला को शनिवार को पंचायत मुखिया विजय राम व पँचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार, उप मुखिया दिलीप राम व शिक्षा विभाग के कर्मियों ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा मुखिया विजय राम ने कहा कि मैं अब उम्मीद करता हूँ कि इस विद्यालय की वर्तमान हालात में जरूर सुधार होगी। बच्चों की शैक्षणिक माहौल में भी सुधार होगा। साथ ही विद्यालय कर्मियों में आपसी सौहार्द जो बदल चुकी थी वो फिर से पटरी पर वापस होगी। जबकि प्राचार्या विद्यानी बाखला ने कहा कि मुझे सम्मान देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि विद्यालय को उच्ची पायदान पर पहुंचाने में आप सभी का सहयोग जरूरी है। ताकि जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गयीं है, उसपर मैं सफल हो सकूं।

मौके पर बीआरपी सुनील कुमार, सीआरपी अरुण कुमार, जगरनाथ चौधरी, एमडीएम प्रभारी सुमंत राम, छठ पूजा कमिटी के बाबूलाल प्रसाद, जय प्रकाश सोनी, विनोद मेहता, पप्पू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!