Advertisement

खरौंधी में डीलरों द्वारा राशन में भारी कटौती, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया जांच

Share



योगेन्द्र प्रजापति

खरौंधी : प्रखंड के सिसरी पंचायत में डीलर शुशीला देवी ने लाभुकों का कई माह की राशन में भारी कटौती करने का मामला प्रकाश में आया है ,लाभुकों द्वारा बताया गया की हमलोग को अप्रैल माह का राशन किसी को नहीं मिला है साथ ही अगस्त माह का भी नहीं मिला और राशन कार्ड में अगस्त माह का भी चढ़ा दिया गया है साथ ही हमलोग का राशन का माप तौल में कम दिया जाता है एसे में लाभुकों ने खरौंधी प्रखंड विकाश पदाधिकारी को आवेदन दिया था जिसमें प्रखंड विकाश पदाधिकारी गणेश महतो ने शनिवार को डीलर के घर पर जाकर जांच किया और कई लाभुकों से पूछताछ किया, लाभुक अपना अपना समस्या बताया और जिनका समस्या था उनका लिस्ट बनाकर लिए कुछ ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से बताया कि हम लोग जिस माह में अपना राशन का उठाव नहीं करते हैं उस माह का भी ऑनलाइन में हम लोगों का शो करता है कहीं डीलर द्वारा अंगूठा लगाकर निकाल कर इसका कालाबाजारी किया जाता है *बीडीओ ने आश्वासन दिया की मामले को जांच कर जल्द ही समस्या को समाधान किया जाएगा,कार्रवाई हेतु डीएसओ के पास भेज दिया गया है*

*क्या कहते हैं विक्रेता*

विक्रेता सुशीला देवी ने कहा कि हम राशन हर माह वितरण कर रहे हैं लेकिन लाभुक ने मुझपे झूठ आरोप लगा रहे हैं साथ ही राशन कटौती को लेकर कहा कि हमलोग को ऊपर से राशन कम मिलता है एसे में हम डीएसओ को आवेदन दिए हैं मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है इस मौके पर उपस्थित सिसरी पंचायत मुखिया पति उदय अलबेला, उप प्रमुख देवदत प्रसाद, संतोष प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!