सगमा: चोपन से चलकर आई गायिका महिमा व आरुशि, थोड़ी देर में श्रद्धालुओं को भक्ति गानों पर झुमायेंगी सबको
*सगमा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुतुर गांव मे स्थित हनुमान मंदिर के परिसर मे जयबजरंबली दुर्गा पूजा कमिटी की द्वारा शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर आयोजित रामलीला के साथ नृत्यांगना एक ही मंच पर करते नजर आएंगे जो की यह नृत्यांगना कलाकार चोपन से चलकर आएंगे यह सारी जानकारी जय बजरंगबली दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने दिया.*