भवनाथपुर: गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने किया वापस
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना पुलिस ने एसपी गढ़वा के निर्देशानुसार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 9माह में गुम हुए मोबाइल फोन जिनके द्वारा सनहा दर्ज कराई गई थी एक विषेश टीम गठित कर खोजबीन के पश्चात भवनाथपुर में तीन गुम हुए मोबाइल उनको वापस कराया है .जिसमे सिंदुरिया निवासी रंजीत कुमार पाठक , संतोष कुमार पाठक व चपरी निवासी छोटेलाल कुमार की रविवार को थाना प्रभारी सतीस महतो ने गुम हुए मोबाइल दिया ।