भवनाथपुर: समाजसेवी ने निजी खर्च से सड़क का कराया मरम्मत

भवनाथपुर: प्रखंड अरसली उतरी पंचायत के पंचायत सचिवालय से लेकर बबन चन्द्रवंशी के घर तक सड़क इतनी खराब है कि वाहन तो दूर पैदल चलना मुश्किल है। समाजसेवी तसबीन अंसारी ने अपनी निजी खर्च से सड़क को मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। जो काम वर्षों से जिला प्रशासन नहीं कर सकी उस कार्य को इस समाजसेवी ने कर दिखाया। सड़क के गड्ढों में मोरम डालकर चलने योग्य बनाया। समाजसेवी तासबीन अंसारी ने अपने लोगों को भेज कर सड़क की स्थिति से अवगत हुए, और इस समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात दिलाया। पिंटू आलम, मुख लाल पासवान, बैजनाथ पासवान, विनोद चंद्रवंशी, छटू राम, जितेंद्र गुप्ताके टीम को भेजकर कार्य शुरू कराया है। मरम्मती कार्य पंचायत सचिवालय से लेकर बबन चंद्रवंशी घर तक किया गया । इस सराहनीय कार्य को सैकड़ो लोगों ने सराहा है। इस नेक कार्य से लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए समाज सेवी को धन्यवाद दिया है।