भवनाथपुर: महिला के साथ मारपीट तथा लूट की घटना पर नही हुई अब करवाई, आक्रोश
भवनाथपुर : पिछले दिनों थाना क्षेत्र के बुका में एक महिला के साथ हुए मारपीट तथा लूट की घटना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नही की गई। जबकि महिला के पति द्वारा आरोपी को घटना के तीसरे दिन आरोपी को पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को धर-पकड़ में कोई कारवाई नही किए जाने से महिला के परिजनों में आक्रोश है। घटना के जानकारी देते हुए घायलावस्था में महिला नेहा देवी ने बताया कि मेरे पति ने अजय यादव के फिनो के सीएसपी बैंक से पैसा निकाल कर पांच हजार रुपये हमको दिए थे lहम पैसे लेकर शाम के पांच बजे के करीब अपने बुका के महुराई स्थित घर जा रहे थे घर जाने के क्रम में रास्ते मे ही पइन के पास पहले से घात लगाकर बैठे तीन- चार लोगों जिसमें एक फूली पासवान एवं एक अन्य जिसको हम नही पहचानते थे एवं दो अन्य जो थोड़े दूर पर खड़े थेl उन्हें भी हम नही पहचानते हैं मेरे साथ मार- पीट, लूट- पाट करते हुए मेरे पास से पांच हजार रुपये, कान का टप, गले का मंगलसूत्र लूट लिया। पीड़ित महिला के पति जयकुमार राउत ने बताया कि घटना होने के बाद 8 बजे रात में ही हम अपने पत्नी के साथ थाना में आवेदन देने गए थे lथाना में एक महिला सिपाही एवं एक पुरुष सिपाही थे महिला सिपाही ने बताया कि अभी फिलिप्स टोपनो का ड्यूटी है वो अभी नही है आवेदन रख दिजिए कल 10 बजे आइएगा। दूसरे दिन 10 बजे जाने के बाद 3 घंटा थाने में बैठे रहे लेकिन किसी भी तरह का कोई कारवाई नही किया गया। घटना के तीसरे दिन मुझे जानकारी मिला की लूट-पाट करने वाला उपेंद्र भुइयां अपने घर में है तो पकड़ कर थाना लाया। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सतीस कुमार ने बताया कि महिला के शिकायत पर आरोपी को लाया गया है जांचों उपरांत करवाई की जाएगी ।