सगमा: दशहरा पर्व पर पुलिस असामाजिक तत्वो पर रखेगी कड़ी निगाह
श्यामबच्चन यादव
सगमा :नवरात्र व दशहरा पर्व को देखते हुए धुरकी थाना क्षेत्र को तीन सेक्टर में विभाजित कर पुलिस को एक्शन मोड़ पर रखा गया है असामाजिक तत्वो पर कड़ी निगाह रखी जा रही है ।
उक्त जानकारी देते हुए धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि इस समय त्योहार का सीजन चल रहा है इस समय असामाजिक तत्व के लोग विशेष रूप से सक्रिय हो जाते हैं इसे देखते हुए धुरकी थाना छेत्र की तीन सेक्टर में विभक्त कर पुलिस टीम को लगाया गया है विशेष कर थाना छेत्र के सभी पूजा पंडालो के इर्दगिर्द पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है थाना छेत्र के सभी असामाजिक तत्व के लोगो का सूची तैयार किया गया है थाना छेत्र में सराब का कारोबार बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।
उन्होंने सभी लोगो से दसहरा का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया है किसी भी तरह के विवाद उतपन्न होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील किया है सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगा ।
किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था अपने हाथ मे लेने की इजाजत नहीं है इसके लिए धुरकी पुलिस चौबीस घण्टे तैयार है ।