रमना:पूजा में शस्त्र व शास्त्र का बहुत महत्व, हम सभी को अपने घरों में दोनो चीजों को रखने की जरूरत: विधायक भानु
रमना: प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर के समीप भारतीय जनता पार्टी के तत्वधान में प्रखंड के चार दर्जन से अधिक पूजा समिति के पदाधिकारियों को विधायक भानु प्रताप शाही ने अंग वस्त्र व पारम्परिक हथियार देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहा कि सनातन धर्म के रक्षा करने का जो आप सभी ने बीड़ा उठाया है वह सराहनीय कार्य है.कहा की हम सभी के पूर्वजों के द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी सनातन धर्म को निभाने का कार्य किया है.बताया की आज से सैकड़ो वर्ष पूर्व से ही हमारे इस संनातन धर्म के रक्षा के लिए पूजा पाठ किया जाता रहा है.ताकि किसी का बुरा नजर नहीं लगे.उन्होंने कहा की पूजा में शस्त्र व शास्त्र का बहुत महत्व है जिसे हम सभी को अपने घरों में दोनो चीजों को रखने की जरूरत है.मौके पर मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी,विधायक प्रतिनिधि पंकज सोनी,अजय कुमार सिंह,छोटू सिंह, सुमन गुप्ता,रूपनारायण यादव सहित दुर्गा मंदिर कमिटी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सूर्या कल्ब के अध्यक्ष प्रियांसु ठाकुर,डब्लू गुप्ता, रामभरोषा पांडेय,ललित किशोर, विनोद प्रसाद पासवान,राहुल यादव,विकास पाल,रविंद्र चौधरी,प्रताप सिंह,विजय प्रसाद चंद्रवंशी,कुलदीप टकुर,लालमन मेहता,संतोष साह,रामजी परहिया,विजय यादव,अशोक पासवान,दिलीप प्रजापति,अशोक यादव,सतेंद्र सिंह,संदीप चंद्रवंशी,पवन सिंह,प्रेमशंकर बियार,प्रदीप गुप्ता,सुरेश सिंह,सहित कई लोग मौजूद थे.
सम्मान पाकर गदगद हुवे पूजा समिति
विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा प्रखंड के सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों को एक कार्यक्रम कर सम्मानित किया जाना एक सराहनीय पहल है.पूजा समिति सदस्यों ने कहा की इस तरह का कार्यक्रम से मनोबल को बढ़ता है.