भवनाथपुर: सड़क अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
भवनाथपुर : प्रखण्ड क्षेत्र के अरसली उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी भवनाथपुर, बीडीओ भवनाथपुर, थाना प्रभारी भवनाथपुर को आवेदन देकर अतिक्रमण किए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया है पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी, नंदकुमार सेठ, सुरेश साह, धर्मेंद्र कुमार चौबे, अमीर हुसैन, हाकिम अंसारी, उमेश विश्वकर्मा, उदय राम, सूर्यकांत साह, नंदकुमार, सूर्य देव विश्वकर्मा, मिथिलेश प्रजापति, प्रेम कुमार चौबे, संजय कुमार सोनी, उपेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने दिए आवेदन में कहा है कि सिंदुरिया मुख्य पथ से पंचायत सचिवालय अरसली, दुर्गा मंड़प होते अरसली दक्षणी के सिमा तक एवं दुर्गा मंडप अरसली उतरी से छठ घाट तक लोगो द्वारा जबरन कब्जा कर दिया गया है एवं मुख्य पथ पर ही पशु को बांध दिया जाता है और घर का पानी भी सड़क पर ही छोडा जाता है जिससे लोगो को आने जाने का काफी कठिनाई होता है कई दुर्घटना भी हो चुका है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है