भवनाथपुर: मारपीट में महिला घायल
भवनाथपुर :केतार थाना क्षेत्र के चांदडीह में हुई मारपीट की घटना में नन्हकी देवी पति रिझु उरांव बेहोश हो गई। स्वजनों द्वारा महिला को भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाकर भर्ती कराया गया,जहां पर आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। घायल महिला की सास रामपति देवी ने बताया कि मेरा बेटा गुजरात कमाने गया हुआ है। मेरी पतोहू बुधवार को गांव के ही जंगल की ओर बकरी चराने गई हुई थी कि गांव के ही रामहरि उरांव से खेती चराने को लेकर विवाद हुआ,जिसमें वह गाली-गलौज करने लगा,जिसका विरोध करने पर मेरी पतोहू को पत्थर चलाकर मारपीट किया,जिसमें वह बेहोश गई,शोर गुल सुनने के बाद हमलोग जाकर इसे आनन-फानन में वहां से उठाकर केतार निजी क्लिनिक में इलाज के लिए लेकर पहुंचे,जहां ठीक नहीं होने की स्थिति में थाना में सूचना के बाद इलाज के लिए भवनाथपुर अस्पताल लेकर पहुंचे हैं।