कांडी: नव प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह में घोर लापरवाही
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चटनिया पँचायत के नव प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह में घोर लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक सतीश पांडेय 24 सितम्बर से स्कूल से गायब थे। उक्त विद्यालय के गेट में ताला लटकी हुई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव ने बताया कि उक्त विद्यालय में ठीक से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई नहीं होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीईईओ की मिलीभगत से शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं।
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनिया से आए शिक्षक रूपलाल प्रजापति ने बताया कि मुझे गुरुवार को बीआरसी से अकस्मात सूचना मिली कि उक्त विद्यालय को जल्द खोलिए। तब तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे मैं विद्यालय खोला हूँ। इस सम्बंध में शिक्षक सतीश पांडेय से पूछने पर उन्होंने बताया कि मैं बीआरसी को सूचना देकर अवकाश पर था। वहीं इस संबंध में बीईईओ से पूछने पर उन्होंने कहा कि शिक्षक सतीश कुमार पांडेय को अन्य शिक्षक प्रतिनियोजित कराकर अवकाश पर जाना चाहिए था। स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी। मौके पर मुंद्रिका रजवार, जित्येन्द्र साह, लालनाथ यादव, अशेन्द्र यादव, उमेश यादव, राजदेव रजवार, चंद्रिका रजवार, शम्भू रजवार, राजकुमार चन्द्रवंशी, मुखलेश रजवार, भोला रजवार, शारदा देवी, सिमा देवी, उर्मिला देवी, अनिल उरांव, अशोक उरांव, धनेश्वर रजवार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।